दुरूद शरीफ की फजीलत||सबसे छोटा दरूद शरीफ||दरूद शरीफ दुआ हिंदी
दुरूद शरीफ की फजीलत||सबसे छोटा दरूद शरीफ||दरूद शरीफ दुआ हिंदी अल्लाह के हुक्म की तामील होती है एक मर्तबा दुरु शरीफ पढ़ने वालों पर 10 रहमते नागिन होती हैं उसके 10 दर्जा बुलंद होते हैं उसके लिए 10 ने किया लिखी जाती हैं उसके 10 गुना मिटाए जाते हैं दुआ के पहले दुरु शरीफ पढ़ना दुआ की गोलियों का सबब बनता है
दुरूद शरीफ की फजीलत||सबसे छोटा दरूद शरीफ||दरूद शरीफ दुआ हिंदी
अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह व बरकातहू
السَّـــــلاَمُ عَلَيــْــكُم ﻭَﺭَﺣﻤَــﺔ ﺍﻟﻠﻪِ ﻭ َﺑَـﺮَﻛـَﺎﺗــہ
????????
اَلْحَمْدُ لِلّهِ رَبِّ الْعَالَمِيْن،وَالصَّلاۃ وَالسَّلامُ عَلَی النَّبِیِّ الْکَرِيم وَعَلیٰ آله وَاَصْحَابه اَجْمَعِيْن
Muhammad||Sallallahu alayhi wa sallam Reading Barkate Nabuwat
अलहमदु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन,वस्सलातु वस्सलामु अला आलिहि व असहाबिहि अजमईन
कसरत से दुरूद शरीफ पढ़ना दर्जात की बुलंदी और गुनाहों की माफी का सबब है
अल्लाह तबारक व ताला irshad फरमाता है
“Inallaha wa malaikatahu you salona Alan Nabi ei yaa ayiohal lazina amanu sallu alehi wasallemu tasleema”
इसे भी क्लिक कर कर पढ़ें
Coronavirus update: Janta curfew India Live. March 23 to March 31
Cancelations and Rising Confusion: This Week’s Coronavirus News
“बेशक अल्लाह और उसके फरिश्ते doorud भेजते हैं उस समय बताने वाले नबी पर है इमान वालों उन पर doorud और खूब सलाम भेजो”
सबसे छोटा दुरु शरीफ सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम है
रसूल -ए-करीम (صلى الله عليه و سلم) ने फ़रमाया
जुमा के दिन और शबे जुमा में मुझ पर दुरूद कसरत से भेजा करो, क्यूंकि जो शख्स ऐसा करेगा मैं क़ियामत के दिन उसके लिए गवाह और सिफारशी हूँगा
(Kanz-ul-Ummal:V.1,Pg.489)
रसूल -ए-करीम (صلى الله عليه و سلم) ने फ़रमाया :
हज़रत जिब्राइल-ए-अमीन अभी मेरे पास तशरीफ़
लए थे,
उन्होंने अल्लाह ता’अला की तरफ से मुझे ये बशारत दी है के
” जो आप पर दुरूद पढ़ेगा, मैं उस पर रेहमत नाज़िल करूँगा”,
” और जो आप पर सलाम भेजेगा में सलाम के साथ उसका जवाब दूंगा” |
(मिश्कात शरीफ)
आसलातो वसलाम मोअलेका या रसूल अल्लाह
वा अला अलैका वा अस हबिक़आ या हबीब अल्लाह
अल्लाह तआला कुरआन करीम में इरशाद फ़रमाता हैः “अल्लाह तआला नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर रहमतें नाज़िल फ़रमाता है और फरिश्ते नबी सलामत आने वाले वसल्लम के लिए दुआए रहमत करते हैं, ऐ ईमान वालों! तुम भी नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम दरूद व सलाम भेजा करो।” (सूरह अल-एहज़ाब: 56) इस आयत में नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के उस मक़ाम का बयान है .
जो आसमानों में आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को हासिल है और वो ये है कि अल्लाह तआला फरिश्तों में आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का ज़िक्र फ़रमाता है और आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर रहमतें भेजता है और फरिश्ते भी आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरजात की बुलंदी के लिए दुआएँ करते हैं।
इसके साथ अल्लाह तआला ने ज़मीन वालों को हुक्म दिया कि वो भी आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरूद व सलाम भेजा करें। हदीस में आता है कि जब ये आयत नाज़िल हुई तो सहाबा-ए-किराम ने अर्ज़ किया या रसूलुल्लाह सलाम का तरीक़ा तो हम जानते हैं। (यानी नमाज़ में अस्सलामु अलइका अय्युहन्नबिय्यु, पढ़ना) हम दरूद किस तरह पढ़ें? इस पर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने दरूद इब्राहीम बयान फ़रमायाजो नमाज़ में अत्तहीय्यात पढ़ने के बाद पढ़ा जाता है। (सही बुख़ारी)
वज़ाहत: अल्लाह तआला का नबी पर दरूद भेजने का मतलब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर रहमतें नाज़िल करना और फरिश्तों में उनका ज़िक्र फ़रमाना है। फरिश्तों या मुसलमानों का आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दरूद भेजने का मतलब आप पर रहमत नाज़िल करने और बुलंद दर्जात के लिए अल्लाह तआला से दुआ करना है।
अब्दुल कादिर जिलानी |हिंदी में अब्दुल क़ादिर जीलानी
हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़बानी दरूद शरीफ पढ़ने के फज़ाएल:
जिसने मुझ पर एक मर्तबा दरूद भेजा,अल्लाह तआला उस पर दस रहमतें नाज़िल फ़रमाएगा। (मुस्लिम) जिसने मुझ पर एक मर्तबा दुरूद भेजा, अल्लाह तआला उस पर दस रहमतें नाज़िल फ़रमाएगा, उसके दस गुनाह माफ फ़रमाएगा और उसके दस दर्जे बुलंद फ़रमाएगा। (नसई)
दरूद शरीफ पढ़ने वाले के ख़ुलूस व तक़वे की वजह से दरूद शरीफ पढ़ने का सवाब अहादीस में मुख़तलिफ ज़िक्र किया गया है। जो शख़्स मुझ पर ब कसरत दरूद भेजता है,क़यामत के रोज़ सबसे ज़्यादा मेरे क़रीब होगा। (तिर्मिज़ी) कसरत से दरूद भेजना सगीरा गुनाहों की मआफ़ी का सबब बनेगा। (तिर्मिज़ी) जब तक मुझ पर दरूद न भेजा जाए दुआ कुबूलियत से रोक दी जाती है। (तबरानी) रुसवा हो वो शख़्स जिसके सामने मेरा नाम लिया जाए और वो दरूद न पढ़े। (तिर्मिज़ी) रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इस्म मुबारक सुन कर दरूद न पढ़ने वाले के लिए हज़रत जिब्राईल अलैहिस सलाम ने बद्दुआ फ़रमाई।
हलाकत हो उस शख़्स के लिए जिसके सामने आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम लिया जाए और वो दरूद न भेजे। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस पर आमीन कहा। (हाकिम) जिसके सामने मेरा नाम लिया जाए और वो दरूद न पढ़े वो बख़ील है। (तिर्मिज़ी)
मैं मदीने की गली का कोई जरा होता
काश होता ना मैं इंसान मदीने वाले
दुरूद शरीफ के अल्फाज़:
दुरूद शरीफ के मुख़तलिफ अल्फाज़ अहादीस में वारिद हुए हैं, अलबत्ता मज़कूरा अल्फाज़ (दुरूद इब्राहीम) सबसे अफज़ल है। “अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिन व अला आले मुहम्मदिन कमा सल्लईता अला इब्राहीमा वअला आले इब्राहीमा इन्नका हमीदुम मजीद” ऐ अल्लाह.! मुहम्मद और आले मुहम्मद पर इसी तरह रहमतें नाज़िल फ़रमा जिस तरह तूने इब्राहीम और आले इब्राहीम पर नाज़िल फ़रमाईं। आले मुहम्मद से क्या मुराद है?
इस सिलसिले में उलमा के चंद अक़वाल हैं। अलबत्ता ज़्यादा सही ये है कि आले मुहम्मद से नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की औलाद, अज़वाजे मुतहहरात, सहाबा-ए-किराम और दीने इस्लाम के मुत्तबेईन मुराद हैं।
दुरूद पढ़ने के कुछ अहम मौके:
१) नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इस्म मुबारक सुनते, पढ़ते या लिखते वक़्त दरूद शरीफ पढ़ना चाहिए, जैसा कि अहादीस में बयान किया गया है। सिर्फ़ (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) भी कहा जा सकता है।
२) आख़िरी तशह्हुद में अत्तहीय्यात पढ़ने के बाद: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: जब कोई नमाज़ पढ़े तो अल्लाह तआला की हम्द व सना से आग़़ाज़ करे, फिर तशह्हुद में अल्लाह तआला के नबी पर दरूद भेजे और उसके बाद दुआ मांगे। (तिर्मिज़ी) नमाज़ के आख़िरी तशह्हुद में अत्तहीय्यात पढ़ने के बाद दरूद शरीफ पढ़ना वाजिब है या सुन्नत मुअक्कदा? इस सिलसिले में उलमा की राए मुख़तलिफ हैं। अलबत्ता हमें हर नमाज़ के आख़िरी तशह्हुद में ख़्वाह नमाज़ फर्ज़ हो या नफ़िल दरूद शरीफ पढ़ने का ख़ास एहतमाम करना चाहिए।
3) अज़ान सुनने के बाद दुआ मांगने से पहले: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: जब मुअज्ज़िन की आवाज़ सुनो तो वही कलमात दोहराओ जो मुअज्ज़िन कहता है, फिर मुझ पर दुरूद पढ़ो, क्योंकि मुझ पर दरूद पढ़ने वाले पर अल्लाह तआला दस रहमतें नाज़िल फ़रमाता है। फिर अज़ान के बाद की दुआ “अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहिद्दावतित्तामति” पढ़ो। (मुस्लिम)
4) जुमे के दिन कसरत से दरूद शरीफ पढ़ें: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: जुमे के रोज़ मुझ पर कसरत से दरूद भेजा करो, जो आदमी जमे के रोज़ मुझ पर दरूद भेजता है वो मेरे सामने पेश किया जाता है। (हाकिम व बैहक़ी)
5) कोई भी दुआ मांगने से पहले अल्लाह तआला की हम्द व सना के बाद दरूद शरीफ पढ़ें: एक शख़्स (मस्जिद में) आया, नमाज़ पढ़ी और नमाज़ से फरागत के बाद दुआ करने लगा या अल्लाह मुझे माफ़ फ़रमा, मुझ पर रहम फ़रमा। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: ऐ शख़्स! तूने दुआ मांगने में जल्दी की। जब नमाज़ पढ़ो और दुआ के लिए बैठो तो हम्द व सना पढ़ो, फिर मुझ पर दरूद भेजो, फिर अपने लिए दुआ करो। (तिर्मिज़ी)
6) जब भी मौक़ा मिले दरूद शरीफ पढ़ें: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: मेरी क़ब्र को मेला न बनाओ और न ही अपने घर को क़ब्रस्तान बनाओ। तुम जहाँ कहीं भी हो मुझ पर दरूद भेजते रहो, तुम्हारा दरूद मुझे पहुँचा दिया जाता है। (मुसनद अहमद)
बुलंद आवाज़ के साथ इजतेमाई सलाम पढ़ने का हुक्म:
शरीयते इस्लामिया में हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरूद व सलाम पढ़ने की ख़ास फ़ज़ीलत वारिद हुई है। दरूद व सलाम पढ़ना एक ज़िक्र है, ज़िक्र अगरचे बुलंद आवाज़ से भी चंद शर्तों के साथ किया जा सकता है, लेकिन कु़रआन व हदीस की रौशनी में असल ज़िक्र वो है जो आहिस्ता आवाज़ में किया जाए। दुनिया के कोने-कोने से हमें हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर ज़्यादा से ज़्यादा दरूद पढ़ना चाहिए,
आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की क़ब्र अतहर पर जा कर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को सलाम पेश करना चाहिए, जिसकी ख़ास फ़ज़ीलतें अहादीस में वारिद हुई हैं। किसी दूसरी जगह से भी हम आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को सलाम भेज सकते हैं जैसा कि हम नमाज़ के हर क़ायदे में आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को सलाम भेजते हैं, लेकिन नमाज़ के क़ायदे में अस्सलामु अलइका अय्युहन नबिय्यु कहने के वक़्त ये अक़ीदा नहीं रखा जाता है कि हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमारे सामने हैं .
और हम हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को हाज़िर व नाज़िर जानते हुए दरूद सलाम पढ़ रहे हैं, बल्कि हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीमात की रौशनी में दरूद व सलाम के ये कलमात पढ़े जाते हैं। हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के क़ौल व अमल या सहाबा-ए-किराम के क़ौल व अमल से ये बात साबित नहीं है कि नमाज़ में दरूद व सलाम पढ़ने के वक़्त ये अक़ीदा रखा जाए कि हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमारे सामने मौजूद हैं।
Muhummad||s.a.w QISSA HIJRAT-E-HABSHA
वैसे तो हुजूर अकरम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम हर मोमिन के दिल में रहते हैं और उनकी मोहब्बत में आंखों से आंसू भी बहते हैं मोहब्बत सेबी हुजूर सल्लल्लाहो सल्लम से होगी उन पर दुरुद ओ सलाम भेजिएगा क्योंकि अल्लाह ताला खुद फरमाता है कि मैं और मेरे फरिश्ते हुजूर सल्लल्लाहो सलाम भेजते हैं .
ईमान वालों तुम भी नबी ए करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर दुरुद ओ सलाम भेजा करो अब जो अल्लाह ताला फरमा दिया है कि दुरुद ओ सलाम भेजा करो तो सोचे कितना बड़ा अमल है दुरुद ओ सलाम पढ़ने का अल्लाह आपको और हमें अमल करने की तौफीक दे
अगर आप हमारी पोस्ट दुरूद शरीफ की फजीलत||सबसे छोटा दरूद शरीफ||दरूद शरीफ दुआ हिंदी
पसंद है तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप पर इंटरेस्ट इंस्टाग्राम सभी जगह पर शेयर कीजिए एक बात बताना भी सताए जा रहे होता है नेक्स्ट पोस्ट में मिलते हैं इंशाल्लाह अल्लाह हाफिज दुआ में याद रखिएगा.7
mashallah allah apko hidayat de or hume or apko amal karne wala banae
Assalamualaikum all
WALEKUMASSALAM
अनीस खान
दूरूद शरीफ छोटी सी है
तस्वी में पड़ ना चाहते हु
G padhlijiye Sallallahu Alehi Wasallim Sbse choti durood shareef hai ap Tasbhi me padh sakte hai.
mashaallah great post jajakallah kahir allah aap ko salamt rakhe