Bismillah,Bismillah ki barkat,bismillah ki fazilat,bismillah ki barkat qawwali mp3 download,bismillah ki barkat picture video mein,bismillah ki barkat film hindi mai
Bismillah,Bismillah ki barkat
बिस्मिल्लाह की बरकत की फ़ज़ीलत
हर अहम काम बिस्मिल्लाह से शुरू करना चाहिए
फरिश्ते नेकिया लिखते रहते हैं
सरकार मदीना सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया जब तुम बुजु करो तो बिस्मिल्लाह कह लिया करो इसका असर यह होगा कि जब तक तुम्हारा बुजु बाकी रहेगा उस वक्त तक तुम्हारे फरिश्ते यानी कि रामन काते बीन तुम्हारे लिए बराबर नेकियां लिखते रहेंग
Bismillah ||Bismillah ki barkat |
बिस्मिल्लाह की बरकत की अजीबोगरीब हिकायत
Bismillah ||Bismillah ki barkat |
एक बुजुर्ग बिस्मिल्लाह शरीफ के फजैल बयान फरमा रहे थे एक यहूदी लड़की भी उस इस्तेमा में मौजूद थी फस जाए ले बिस्मिल्लाह सुनकर वह बेहद मुतासीर हुई और इस्लाम कुबूल कर लिया उसी वक्त से उस लड़की की जबान पर बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम का विद जारी हो गया हर वक्त उठते बैठते सोते जागते चलते-फिरते बिस्मिल्लाह का जिक्र जारी था इस वजह से लड़की के मां-बाप उससे बहुत नाराज रहने लगे और उसको तरह-तरह की तकलीफें देने इस कोशिश में लग गए की लड़की पर कोई इल्जाम आ जाए और लड़की को कत्ल करा दें चुनांचे उस लड़की के बाप ने जो बात चाय वक्त का वजीर था!
1 दिन बादशाह की मोर की अंगूठी जो उसके पास रहती थी अपनी लड़की के सुपुर्द कर दी उसने बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़कर अंगूठी लेकर जेब में डाल ली रात को जब वह लड़की सो गई तो उसके बाप ने अंगूठी उसकी जेब से निकाल कर दरिया में डाल दी!
एक मछली ने वह अंगूठी निगल ली सुबह को एक माह एक माही गिल ने जाल डाला इत्तेफाक से वही मछली जाल में फस गई शिकार ने ला शिकारी ने लाख वजीर साहब को पेश कर दी वहीं ने मछली लड़की को पकाने के लिए दे दी लड़की ने बिस्मिल्लाह कहकर मछली मछली और बिस्मिल्लाह कर जो उसका पेट साफ किया!
तो वह अंगूठी मछली के पेट से निकली उसने बिस्मिल्लाह पढ़ कर फिर जेब में रख ली Nऔर मछली पका कर बाप के आगे रख दी खाना खाने के बाद जब दरबार का वक्त आया बाप ने लड़की से अंगूठी तलब की अंगूठी जेब से निकाल कर दे दिया बाप वाक्य देख कर हैरान हो गया इस तरह लड़की के कत्ल का मंसूबा धरारह गया और अल्लाह के फसलों करम से बिस्मिल्लाह की बरकत से लड़की को कत्ल से महफूज रखा
गुनाहगार की बख्शीश हो गई
वालीदैन की अजाबे कब्र से रिहाई
बदकिस्मती से आजकल अमूमन अखबार वह इश्तिहार वगैरह में बिस्मिल्लाह तहरीर होती है और हमारे भाई से चंद सिक्कों की खातिर बड़ी लापरवाही से इन्हें रद्दी में फरोख्त कर देते हैं गंदी नालियों तक में इस किस्म के अखबार आत नजर आते हैं!
काश आयते मुकद्दर का अदब हमें नसीब हो जाता मेरे जिंदादिल भाइयों वाराही कर्म अखबार आत को चंद सिक्को की खातिर रद्दी में फरोख्त करने के बजाय समुंद्र में ठंडा कर दिया करें और मेरे ताजिर भाइयों आप भी अल्लाह ताला और अपने प्यारे महबूब सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम की मोहब्बत अजमत की खातिर अखबार आत की पुड़िया इस्तेमाल करने से गुरेज करते रहें अल्लाह ताला आपके अदब का आपको जरूर सिला अता फरमाए बा अदब बा नसीब बे अदब बदनसीब नसीब।
हैरतअंगेज जामी यत
हजरत अबू हुरैरा रजि अल्लाहु ताला अन्हा फरमाते हैं कि एक मर्तबा एक मुसलमान और एक काफिर के शैतान में मुलाकात हुई काफिर का शैतान खूब मोटा ताजा बदन पर कपड़े पहने और सर पर तेल लगाए हुए था जबकि मोमिन का शैतान दुबला पतला गंदा और नंगे सर था काफिर के शैतान ने मोमिन के शैतान से पूछा भाई तुम्हारी यह हालत क्यों है!
उसने जवाब दिया मैं एक ऐसे मर्द ए खुदा के साथ हूं जो खाना खाते हुए बिस्मिल्लाह पढ़ लेता है इसी वजह से मुझे भूखा रहना पड़ता है और जब वह पानी या कोई और चीज पीता है तो उसका आगज़ भी बिस्मिल्लाह से करता है इसी वजह से मुझे प्यासा रहना पड़ता है सर पर तेल लगाते ए वक्त भी वह बिस्मिल्लाह का ब्रिद करता है!
इसलिए मैं नंगा सर रहता हूं लिबास पहनते वक्त भी वह बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ लेता है इसकी बदौलत में नंगा रह जाता हूं काफिर के शैतान ने कहा मैं एक ऐसे शख्स पर मुसल्लत हूं जो किसी काम में बिस्मिल्लाह नहीं पड़ता इसीलिए मैं खाने-पीने और दिगर उम्रर में शरीक हो जाता हूं ।
Bismillah ||Bismillah ki barkat |
हजरत सय्यद ऊ न ई सआ रूहुल्लाह सलातो वसलाम का एक शख्स पर गुजर हुआ जो बड़े खौफनाक सांप का शिकार करने की कोशिश कर रहा था उस सांप ने अर्ज किया कि या नबी अल्लाह इस से फरमा दीजिए कि मुझ में बड़ा कातिल जहर है आपने उसको मना किया मगर वह ना माना फिर दोबारा हजरत सैयदना ईसार रूहुल्लाह सलातो सलाम का उसी मकान पर गुर्जर हुआ!
उस वक्त आप ने फरमाया शकस क्या तू ने सांप को पकड़ लिया यह फरमा कर जूही सांप की तरफ नजर कि उसने मारे शर्म के अपना सर अपनी दुम के नीचे छुपा लिया और कहने लगा कि रुलाउल्लाह यह मुझ पर अपने कूवत से ग़ालिब नहीं आया बल्कि बिस्मिल्लाह रहमान रहीम की बदौलत ग़ालिब आया बिस्मिल्लाह ने मेरा जहर बातिल कर दिया है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम में 19 हर्फ़ है और दोजक पर अज़ाब के फरिश्ते भी 19 है बस उम्मीद है कि उसके एक एक हर्फ़ की बरकत से 1 -1 फरिश्ते का अज़ाब दूर हो जाए दूसरी खूबी यह भी है कि दिन रात में 24 घंटे हैं दिन में से 5 घंटे 5 नमाज होने के लिए हैं और 19 घंटों के लिए बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम के 19 हर्फ़ अता फरमाए गए जो बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम का विरद करता रहे!
इंशाअल्लाह उसका हर घंटा इबादत में शुमार होगा और हर घंटे के गुनाह माफ होंगे एक मर्तबा सैयदना खालिद बिन वालिद रदीअल्लाहओ ताला अन्हा से कुछ मजूसियो ने अर्ज किया कि आप रदिअल्लाह ताला अनुह हमें कोई ऐसी निशानी बताइए कि जिससे हम पर इस्लाम की हक्कानीअत वाज़े हो चुना चे आप रदिअल्लाह ताला ने ज़हर है!
कातिल मंगवाया और बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ कर पीलिया बिस्मिल्लाह शरीफ की बरकत से उस जहर ए कातिल ने आप पर कोई असर न किया यह मंजर देख कर मजूशी यानी आतिश परस्त वे सकता पुकार उठे दीन इस्लाम हक है दीन इस्लाम हक है।
जहन्नम के उन्नीस तबकात से निजात पाने का आसन तरीका
दोज़ख से आजादी
एक अरब ने सरकारे मदीना सल्लल्लाहो ताला अलेही वाले वसल्लम की खिदमत में अऱज़ की या रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो ताला अलैहिवसल्लम मैं बड़ा गुनाहगार हूं आप मेरे लिए बक्शीश की दुआ फरमाएं!
सरकारे मदीना से सल्लाहुअलैहिबसल्लिम ने फरमाया बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ा करो तो अल्लाह तेरे गुनाहों को बख्श देगा व्हो अरबी मुतासिर होकर कहने लगा बस इतना ही या रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो ताला अलेही वाले वसल्लम आपने फरमाया जो मुसलमान मर्द या औरत सच्चे दिल और यकीन के साथ बिस्मिल्लाह शरीफ पड़ा करेगा तो अल्लाह ताला अपने फैसलों कर्म से उस बंदे को दोज़ख से आज़ाद कर देगा।
Agar apko post Bismillah||Bismillah ki fazilath
pasand aai ho to please apne dosto me shear kijiye. और जो लोग हमारी पोस्ट को शेयर करते हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्सएप सभी सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए प्लीज अल्लाह की कोई भी बात दूसरों को बताना सबका होता है अल्लाह हाफिज दुआ में याद रखिएगा.
Masha Allah kya baat hai
The vision shows up through gaps where the beams isolate into the multi-hued circles of ceaseless movement. Guide To Islam