shab e barat ||2019||in Hindi ||islamic Nelofar Azhari

shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari

shab e barat ||2019||in Hindi ||islamic Nelofar Azhari

 

shab e barat ||2019||in Hindi ||islamic Nelofar Azhari,shab e Barat Status 2019 Shab e Barat Whatsa,Shab e Barat  Whatsapp Status Naat 2019 ,by Islamic What’s app Statuses,Shab-E-Barat Mubarak to all my friends and family members.

 

Assalamu Alaikum Wa Rahmatullahi Wa Barakatuh आज हम जिस त्यौहार की बात करने वाले हैं वह त्यौहार मुसलमानों के लिए बेहद इंपॉर्टेंट है क्योंकि रात में आने वाले साल के सभी मामला तय किए जाते हैं अल्लाह ताला हर मुसलमान का नाम आया माल तय करता है कि आने वाले साल में कौन पैदा होगा किसको कितनाRizk मिलेगा किस की कब मौत होगी यह सब इस रात में यानी शबे बारात की रात में हो जाता है!

 

अल्लाह ताला इस रात दुआओं को कुबूल फरमाता है यह रात बड़े ही बरकत वाली रात है इस रात में सभी मुसलमान पुष्कर कर कौशलकर कर नहा धोकर पाक साफ होकर नए कपड़े पहनते हैं और नमाज मगरिब के बाद से ही सारी रात इबादत में लग जाते हैं और अल्लाह से रो रो कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अल्लाह से उम्मीद करते हैं कि वह हमें बख्श देगा और अल्लाह ताला बड़ा मेहरबान और रहम फरमा ने वाला है वह इस रात के सदके में मुसलमानों के गुनाहों को बख्श देता है और वह फरमाता है!

Yha bhi dekhe

Meaning|| of inshaallah|| in Hindi , English||islamic nelofar azhari

 
शब ए बारात का मतलब

शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहाँ शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत(महिमा) की रात मानीजाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।

हिंदुस्तान में शबे बरात 2019 कब मनाई जाएगी

shab e barat 2019 date in india

Mid-Sha’ban 2019 will begin in the evening of

Saturday—-20 April

and ends in the evening of

Sunday—-21 April

Click hear

shab e barat ka chand 2019

Hafte ko yani 6 April 2019 ko chandrat thi
आज wa roze इतवार शबे बारात की 1 तारीख है इंशा अल्लाह तबारक व ताला 20 अप्रैल 2019 को शब ए बारात होगी!

shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
 shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari

Ise bhi dekhe

Meaning of Allahu akbar ||meaning of Azan in hindi

 

shab e Barat kya hai|| शब ए बारात को और किन किन नामों से पुकारा जाता है

शब ए बारातअरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल में जाना जाता है।

shab e Barat history in Hindi

अल्लाह की रहमतों के महीने रमजान से पहले Bando की मगफिरत का महीना सावान आता है इस महीने की बरकत से अल्लाह ताला अपने तमाम गुनाहगार बंदो को माफ फरमाता है और अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम को जिब्रील अलैहिस्सलाम ने बताया था कि शबे बारात की रात में अल्लाह ताला आखिरी आसमान पर जलवा अफरोज होता है और अपने बंदों को आवाज देता है कि है कोई मकसद चाहने वाला है कोई रिस्क mangne वाला है कोई binary se shift chane वाला है कोई तौबा करने वाला मैं आज उसको हर चीज अदा करूंगा!

 

शबे बारात की रात में अल्लाह से जो भी चाहो मांग सकते हो वह अपने बंधु को पता करने के लिए खुद आवाज देता है कि आओ जो चाहो मांग लो यह मांगने की रात है हमें इस रात की कद्र करनी चाहिए और पटाखे छोड़कर रास्तों गलियों में घूम घूम करे इस रात को बर्बाद नहीं करनी चाहिए बलकेश रात में जितनी हो सके इबादत और दुरुद ओ सलाम पढ़ना चाहिए!
Ise bhi dekhe

Allah ki tareef ||2019

नफिल नमाज भी पढ़ सकते हैं जिन लोगों की नमाज कजा ना हो वह नकली नमाज़ पढ़े लेकिन जिन लोगों की नमाज कजा हो वह कर जाए और पढ़े जितनी हो सके उसमें सारी अदा करें और उसके अलावा जितना हो सके सलाम दुरुद ओ सलाम हमारे आका मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला वसल्लम पर भेजता रहे क्योंकि दुरुद ओ सलाम से बढ़कर कोई और इबादत नहीं और जो चाहे वह कुरान की तिलावत करें और बीच-बीच में रो रो कर अपने अल्लाह से मांगने अपने गुनाहों की माफी मांग ले अपने लिए रिस्क और मांग ले अपनी बीमारियों से शिफा क्योंकि उस रात को वोट देने वाला दे रहा है बस हमें मांगना नहीं आता हमारा रब तो हमें हर बार मौका देता है कि हम आज भी तौबा कर ले तौबा करने का मतलब अल्लाह की तरफ लौटना है यानी तौबा करो और अल्लाह से पनाह मांगू तौबा करने वाले लाखो बेहद पसंद है!

इस रात में हर गुनहगार की बख्शीश कर दी जाती है सिवाय कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी इस रात में भी बक्शीश नहीं होती जिसमें पहला है Sudh खाने वाला दूसरा है वाले दान का ना फरमान यानी अपने मां बाप का कहना ना सुनने वाला और तीसरा है शराबी इन तीनों तरीके के लोगों की बख्शीश इस रात में भी नहीं होती ना हमें और आपको इन तीनों चीजों से बचने वाला बनाएं आमीन

Ise bhi dekhe

Allah||Bissmillah ki barkat ki sachchi hikayat||2019

 

shab e Barat aamal

शबे बारात की रात में करने वाले कुछ खास अमल में से यह अमल है पहला gusl करकर पाक साफ या फिर नए कपड़े पहनना खुशबू लगाना सुरमा लगाना और उसके बाद पांचों नमाज ए फर्ज अदा करना और ज्यादातर मस्जिद में सलातो तस्वीर की नमाज का इंतजाम किया जाता है हो सके तो सलातो तस्वीर की नमाज अदा करना उसके बाद कब्रिस्तान जाना और मुर्दों को पढ़कर बक्शना मुर्दों के लिए दुआएं magfirat करना के बाद मस्जिद में जाकर औरतें अपने घरों में पर्दे के साथ बैठकर नमाजे कजा उमरी अदा करना

shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari

और जिन की नमाजे कजाना हो उन्हें नकली नमाज पढ़ना और बीच बीच में अल्लाह से नफरत और तोबा मांगना कुरान की तिलावत दुरुद ओ सलाम पढ़ना खासकर फज्र के वक्त दिल बड़ा कर दुआ मांगना यह सभी शबे बारात की रात के अमल में शामिल है अल्लाह आपको और हम सबको इस रात का कद्र करने वाला और तौबा करने वाला बनाएं!

shab-e-Barat about

हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने एक हदीस में याद फरमाया के शाबाद मेरा महीना है और रमजान अल्लाह का महीना है सच में शाहबान खूब बरकत वाला महीना है

 शब ई बारात का रोजा की फजीलत

शबे बारात की सुबह में मुसलमान लोग रोजा रखते हैं यह रोजा बड़ी बरकत वाला है और रमजान के रोजे की पहली शुरुआत है इस रोजे के 15 दिन बाद ही रमजान शुरू हो जाते हैं यह महीना बड़ा ही बरकत और रहमत वाला है शब ए बारात के दिन मुसलमानों के घर में नजरों niyaz होते हैं और यह ज्यादातर हलवे पर दिलाई जाती है और मुसलमान अपने रिश्तेदारों को यह Niyaz भेजते हैं!

shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari

 

शब ए बारात ki Niyaz Sasural bhejna

जिन लड़कियों की शादी हो जाती है उनकी मायके से शबे बारात की न्यास का हलवा और भी पकवान पक उनकी ससुराल भेजे जाते हैं और उसके साथ कुछ पैसे भी भेजे जाते हैं 200 500 1000 जिसकी जितनी हैसियत हो वह अपनी हैसियत के मुताबिक अपनी बेटी की ससुराल नियाज़ और पैसे भेजता है Yeh Silsila
काफी पुराना है और पुराने भक्तों से ही चला आ रहा है और आज भी मुसलमान इसी तरीके से शबे बारात मनाते हैं अर्श से फर्श तक फरिश्तों का आना जाना लगा रहता है

Yha bhi dekhe

Muhammad|| सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम

shab e barat and shab e qadr

शब ए बारात को शबे कद्र की रात भी कहा जाता है जैसे शबे कद्र में लोग सारी रात जाग कर इबादत में लगे रहते हैं और अल्लाह से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं ठीक उसी तरह शबे बारात की रात में भी लोग सारी रात इबादत में मशरूफ रहते हैं और अल्लाह ताला से रो-रो कर अपनी मौत मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि अल्लाह तबारक व ताला हमें माफ करने वाला है!

शबे बारात की रात में कब्रिस्तान जाना

शबे बरात की रात तमाम मुसलमान मर्द कब्रिस्तान जाते हैं कब्रिस्तान को बहुत अच्छी तरीके से सफाई कर कर सजाया जाता है लाइट्स वगैरह का इंतजाम किया जाता है और सभी मुसलमान मर्द अपने दादा परदादा वाद्य अमी जो भी लोग उनके मर चुके हैं उनके लिए कब्रिस्तान जाकर दुआएं नफरत करते हैं और कब्रों पर फूल डालते हैं शबे बारात में कब्रिस्तान जाने का बहुत ज्यादा सवाब है इसलिए सभी मुसलमान मर्द अपने छोटे बच्चों को भी कभी स्थान दिखाने जाते हैं!

shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari

कब्रिस्तान को बहुत खूबसूरत तरीके से दुल्हन की तरह सजाया जाता है और वहां पर अपने जीवों के लिए पढ़ाई कर कर उनको बक्शी जाती है जिससे उनके गुनाह माफ हो सके और वैसे भी जब कोई मुसलमान कुछ भी पढ़ कर किसी मुद्दे को बचता है तो उसका ज्यादातर सवाद पढ़ने वाले को मिलता है और मुर्दे को उसका सवाब कम मिलता है लेकिन वह सवाब मुर्दे को एक थाली में सजाकर पेश किया जाता है और वह मुद्दा उस पढ़ने वाले को दुआएं देता है कि अल्लाह तुझे अच्छा रखे तूने मुझे यह तोहफा दिया ना तुझे बेहतर तोहफा दे इसलिए मुसलमानों को कब्रिस्तान जाकर पढ़ाई जरूर करनी चाहिए और मुर्दों के लिए मुसीबत की दुआ करनी चाहिए


shab e Barat book in Urdu pdf download
 

Shab e Barat को लेकर कई किताबें उर्दू में मौजूद हैं जो इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगे जिसकी 1 पीडीएफ फाइल गले में आप को दे देती हूं आप इस पर क्लिक कर कर इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और शबे बारात के बारे में और भी ज्यादा मालूमात उर्दू में हासिल कर सकते हैं इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे हुए उर्दू बुक्स शब ए बारात पेज 4 पर क्लिक करें
URDU BOOK: Shab-e-Barat | Pages: 24

Shab e Barat Mein maafi mangna

* शबे बारात के इस बा बरकत महीने में मेरी आप सभी से इंतजार है कि आप ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और अल्लाह से तौबा करें और सभी मुसलमानों के लिए यह कहकर दुआ करेंगी या अल्लाह उम्मती मुस्लिमों को बख्श दे और मेरे लिए भी पांच वक्त की कभी न माल न छूटे यह दुआ करें प्लीज आपकी बड़ी मेहरबानी होगी अल्लाह किसी भी मुसलमान से एक वक्त की भी नमाज ना छूट जाए आमीन अल्लाह ने यह महीना हमें पता किया क्या पता अगले साल किस महीने में हम इस दुनिया में हो ना हो!

Yha bhi dekhe
Muhammad||muhummad s.a.w ke naam Hindi or arbi me||99 name of mumhummad s.a.w

 यह शब ए बारात हमारी आखिरी शबे बरात ना हो हम कुछ नहीं जानते अल्लाह ही हमारे बारे में जानता है कि अगला फल क्या होने वाला है हमारी जिंदगी है या मौत मौत आने से पहले आखिरत की तैयारी कर लीजिए और अपने लिए लोगों से दुआ करवाएं और जो भी आपकी गलती हुई हो किसी से भी उससे माफी मांगी थी क्योंकि अल्लाह ताला उस इंसान को माफ नहीं करेगा जब तक वह इंसान जिसका हम ने बुरा किया वह हमें माफ कर दे इसलिए फॉरेन माफी मांग लीजिए क्या पता अगला पल हमारा आखिरी पल हो और हम माफी मांग ले जिससे हमारे ही बेतराय हैं माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता बल्कि अल्लाह की नजर में उसके गुनाह माफ हो जाते हैं जो माफी मांग लेता है अपने किसी का भी दिल दुखाया हो किसी से भी कोई भी ऐसी बात कह दी हो जाने अनजाने जो उसे पसंद ना आई हो या आपका पति के बीच झगड़ा हो या आपकी बातचीत बंद हो फॉरेन सुला कर लीजिए और माफी मांगने में पहल कीजिए!

जो पहले माफी मांगता है उसके दर्जा ज्यादा बुलंद होते हैं शब ए बारात में माफी मांगना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसी रात हमारे नाम आया माल पूरी साल के लिए तैयार होता है अच्छे वालों से हमारे आने वाले साल की शुरुआत करवाएं या रब्बुल आलमीन

अगर आपको हमारी यह पोस्ट shab e barat ||2019||in Hindi||islamic Nelofar Azhari
पसंद आती है और आपकी थोड़ी सी भी मालूमात में इजाफा होता है तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें और जो दोस्त हमारे पोस्ट को शेयर करते हैं और सब्सक्राइब करते हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अल्लाह हाफिज दुआ में याद रखिएगा नेक्स्ट पोस्ट में मिलते हैं इंशाल्लाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here